DCM Devendra Fadnavis | 100-fold schools will get a Headmaster
DCM Devendra Fadnavis | 100-fold schools will get a Headmaster
DCM Devendra Fadnavis | 100-fold schools will get a Headmaster स्कूलों के विकास के लिए महायुति सरकार का फैसला राज्य में 150 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों में रद्द किए प्रधान अध्यापक यानी हेडमास्टर के पदों को महायुति सरकार ने भरने का बड़ा फैसला किया है. ऐसे स्कूलों में अब हेडमास्टर नियुक्त किए जाएंगे. सरकार का मानना है कि इससे जहां विद्यालय प्रशासन सुचारू ढंग से चलेगा वहीं शिक्षक अपने दैनिक कार्यों पर उचित ध्यान देते हुए जिम्मेदारी निभा सकेंगे. प्रिंसिपल ही स्कूल प्रशासन का सारा काम देखेंगे. विद्यालय में सुरक्षा के लिए भी प्रिंसिपल जिम्मेदार होंगे. इससे स्कूल और शिक्षा दोनों की भी गुणवत्ता बढ़ेगी. महाराष्ट्र के सैकड़ों स्कूलों को मिलेंगे हेडमास्टर अब सुचारू ढंग से चलेगा विद्यालय का प्रशासन विद्यालय एवं विद्यार्थियों की गुणवत्ता में होगा सुधार