Suresh Kumar Exclusive : Promoter के आरोपों पर कैलास शिखर के दुकानदार सुरेश कुमार का जवाब || Tv1India
नवी मुंबई वाशी की कैलाश शिखर सोसायटी का रिडेवपमेंट हो रहा है. हालांकि 35 दुकानदारों ने दुकान नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए प्रमोटर और विकासक से अपना हक मागां. इस पर प्रमोटर किशोर पाटकर ने खुला जवाब दिया कि हक मांगने वालों ने फ्लैट में दुकानें बना ली हैं इसलिए दुकान देने का प्रावधान नहीं है क्योंकि इमारत में नहीं बन रही. उन्होंने दुकानदारों पर रीडेवलपमेंट में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया है. आज इस पर दुकानदारों की ओर से सफाई दी गयी..देखिए Know why the shopkeepers of Kailash Shikhar are angry? What is the demand of shopkeepers from promoter and developer? Why do flat shoppers need a shop? What is the solution to the conflict between builders and shopkeepers?