Breaking NewsLatest NewsMaharashtraNational News
Trending

प्रधानमंत्री का पुणे दौरा कल, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा और मेट्रो का होगा लोकार्पण

Pm will visit Pune, Laying foundation stone of many development projects

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 6 मार्च को पुणे का दौरा करेंगे और मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे. यहां प्रधानमंत्री के हाथों विविध विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होने वाला है. पीएम सबसे पहले पुणे नगर निगम परिसर में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण करेंगे. यह मूर्ति 1850 किलोग्राम गन मेटल से बनी है और लगभग 9.5 फीट ऊंची है. इसके साथ ही पीएम मुला-मुथा नदी परियोजनाओं के कायाकल्प और प्रदूषण उपशमन की आधारशिला भी रखेंगे. नदी के नौ किलोमीटर खंड में 1080 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना लागत से कायाकल्प किया जाएगा. मुला-मुथा नदी प्रदूषण उपशमन परियोजना को 1470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से “वन सिटी वन ऑपरेटर” की अवधारणा पर लागू किया जाएगा. पुणे के बालेवाड़ी में निर्मित आर.के. लक्ष्मण आर्ट गैलरी-संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker