Trending
NMMC Ward Reservation | दिग्गज नगरसेवकों के छिने वार्ड | टूटा चुनाव का सपना
NMMC चुनावः वार्ड आरक्षण की घोषणा | 56वार्डों में महिलाओं को मौका . नवी मुंबई महानगर पालिका के 111 वार्डों के आरक्षण की आज घोषणा हो गयी. वाशी के विष्णुदास भावे ऑडिटोरियम में मनपा आयुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी ने प्रभागों की लॉटरी खोली. इससे महापौर और पूर्व सभागृह नेता समेत 13 दिग्गज नगरसेवकों को जोर का झटका लगा है. नवी मुंबई में 56 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गयी हैं. जाहिर है 2 महीने बाद नवी मुंबई मनपा के चुनाव होने हैं ऐसे में बदले आरक्षण ने कई बड़े नगरसेवकों की टेंशन बढ़ा दी है.



