कोरोना से बचने अगले आदेश तक ठप्प हुआ चुनावी कामकाज .महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना के खतरे को देखते हुए महानगर पालिका और पंचायत चुनावों को अगले आदेश तक टाल दिया है. सीएम उद्धव ठाकरे ने सरकार की ओर से चुनाव आयोग और राज्यपाल से मनपा चुनावों की तिथि आगे बढ़ाने की अपील की थी. बता दें कि वर्तमान में नवी मुंबई , औरंगाबाद और वसई विरार महानगर पालिका, 9 नगर परिषद/ नगर पंचायत एवं 10 उपचुनाव, जिला परिषद एवं उसके अधीन भंडारा और गोंदिया की पंचायत समितियों और 1570 ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम एवं 12015 ग्रामपंचायतों की प्रभाग रचना का काम चालू है. आयोग ने इन सभी चुनावी कार्यों को अगले आदेश तक ठप्प रखने की घोषणा की है. आयोग ने बांबे हाईकोर्ट में दाखिल रिट याचिका (5234/2005 ) पर दिए गए निर्देश का हवाला देते हुए साफ किया है कि प्राकृतिक आपदा एवं एकाध आकस्मिक परिस्थितियों के पैदा होने पर चुनाव आयोग को चुनाव तिथि आगे बढ़ाने का विशेषाधिकार प्राप्त है. निर्वाचन आयोग के आयुक्त के आदेशानुसार विभागीय सचिव किरण कुरुंदकर ने प्रपत्र जारी कर इसकी सूचना दी है.