Trending
खारघर में विधायक जगन्नाथ शिंदे अप्पा का नागरी सम्मान, समाजसेवी आर.एन.यादव का आयोजन
खारघर में विधायक जगन्नाथ शिंदे अप्पा का नागरी सम्मान, समाजसेवी आर.एन.यादव का आयोजन.आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक अप्पा साहब जगन्नाथ शिंदे का मंगलवार की शाम खारघर के थ्री स्टार होटल में जन्मदिन मनाया गया. वरिष्ठ हिन्दीभाषी नेता और निर्बल सहायता समिति के अध्यक्ष आर.एन.यादव द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अप्पा साहब शिंदे ने केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनके हाथों यहां 68 गरीब महिलाओं को साड़ियां बांटी गयी.



