53वें निरंकारी समागम का शुभारंभ | SADGURU माता सुदीक्षाजी का आव्हान | नफरत छोड़कर प्रेम का पुल बनाएं
नाशिक में शनिवार को 53वें निरंकारी संत समागम का शुभारंभ हो गया. इस अवसर पर अनेकता में एकता का संदेश देने वाली दिव्य शोभा यात्रा निकाली गई. मानवता के नाम अपने संदेश में सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने कहा कि आज मानव को घृणा नहीं प्यार की जरूरत है, इसलिए हमें नफरत छोड़कर प्रेम का पल बनाने का आह्वान किया



