Latest NewsNational News
Trending

नीति आयोग बनाएगा जनसंख्‍या स्थिर रखने का रोडमैप

NITI Aayog will make road map for population control

गर्भनिरोधकों के विकल्‍प बढ़ाना, बच्‍चों के बीच जन्‍म के अंतर को बढ़ाना तथा महिलाओं को गर्भाधान में देरी के तरीकों तथा बच्‍चों के जन्‍म के बीच अंतर को बढ़ाने के तौर तरीकों की जानकारी देना।विवाह और यौन संबंधों की प्रथाओं के बारे में स्‍वास्‍थ्‍य और उम्र संबधित चयनित सामाजिक निर्धारकों की जानकारी देना|परामर्श सेवाओं सहित देखभाल सेवाओं को बेहतर बनाने दवाओं के दुष्प्रभावों के बेहतर प्रबंधन और परिवार नियोजन सहायता।देश की तीस प्रतिशत युवा आबादी की जरुरतों को ध्‍यान में रखते हुए परिवार नियोजन योजना के लिए बजटीय आवंटन बढ़ाना ।अभिनव व्यवहार-परिवर्तन संचार रणनीतियों में बड़े पैमाने पर निवेश करके गर्भनिरोधक के लिए मौजूदा सामाजिक-सांस्कृतिक बाधाओं को संबोधित करना।अंतर-विभागीय अभिसरण को बढ़ावा देने और बहुपक्षीय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जनसंख्या स्थिरीकरण और परिवार नियोजन को राष्ट्रीय प्राथमिकता के रूप में लेना।
नीति आयोग

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker