Trending

HashiWare से निकली एकवीरा देवी पदयात्रा

Ekvira Devi Pilgrimage from HashiWare Attracts Huge Crowds

अलिबाग/प्रतिनिधी : रायगढ़ जिले के अलीबाग तालुका स्थित हाशिवारे गांव से निकली एकवीरा देवी पदयात्रा और भव्य पालकी समारोह को इस वर्ष भक्तों का भारी समर्थन मिला। वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत एकवीरा देवी मंडल, हाशिवारे द्वारा कार्ला स्थित एकवीरा देवी मंदिर तक पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और देवी के दर्शन का लाभ लिया। पदयात्रा के दौरान मंडल के अध्यक्ष मेघश्याम मोकल, पराग ठाकुर, आतिश पाटिल, सत्यवान ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी, सदस्य और महिला सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह की एक खास उपलब्धि यह रही कि पदयात्रा दिंडी की शुरुआत के अवसर पर कुमारी सारा अभिजीत वर्तक को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। उन्होंने खारेपट सेक्शन से धरम-खाड़ी होते हुए गेटवे ऑफ इंडिया तक 36 किलोमीटर का समुद्री सफर सफलतापूर्वक पूरा किया था।

यह पदयात्रा 19 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 21 दिसंबर 2025 तक चलेगी। आयोजन को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का भी भरपूर सहयोग मिला।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker