Trending

NDA सरकार सभी वादे करेगी पूरे: डॉ. सुनील कुमार

NDA Government Will Fulfill All Promises: Dr. Sunil Kumar

बिहार/प्रतिनिधि : भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक डॉ. सुनील कुमार ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में किए गए सभी वादों को एनडीए सरकार चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार के तहत बिहार में विकास की रफ्तार और तेज होगी। डॉ. सुनील कुमार आज नालंदा जिले के बिहारशरीफ में आयोजित एक आभार सभा को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के दौरान महागठबंधन ने बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन बिहार की जनता ने उन्हें सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि जनता यह समझ चुकी थी कि यदि महागठबंधन सत्ता में आता तो राज्य में एक बार फिर जंगल राज जैसी स्थिति पैदा हो जाती। डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि जनता ने विकास, कानून-व्यवस्था और सुशासन के नाम पर एनडीए को समर्थन दिया है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में बिहार में बुनियादी ढांचे, रोजगार और सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी।एनडीए सरकार सभी वादे करेगी पूरे: डॉ. सुनील कुमार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker