Trending

Junnar के MLC तेंदुऐ के भेस में विधानसभा पहुंचे

Junnar MLC arrives at the Assembly Dressed as Leopard

नागपुर/तुषार पाटील : नागपुर में जारी महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन अधिवेशन में तेंदुओं के बढ़ते हमलों का मुद्दा जोरदार तरीके से उठा। विधायक शरद सोनवणे ने सरकार का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित करते हुए बताया कि पूरे महाराष्ट्र में तेंदुओं की संख्या 9 से 10 हजार तक पहुँच चुकी है। सिर्फ पिछले तीन महीनों में जुन्नार तालुका में 55 लोगों की जान जा चुकी है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भय का माहौल गहरा गया है।

सोनवणे साहब ने कहा कि तेंदुए के डर से बच्चे घर के आँगन में खेलने से डरते हैं और किसान खेतों में जाने से हिचकिचा रहे हैं। उन्होंने सरकार से इस स्थिति को ‘राज्य आपदा’ घोषित करने और तत्काल कड़े कदम उठाने की मांग की।

विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे स्वयं इस मुद्दे पर निर्णय लें और तेंदुआ हमलों को रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने तीन महीनों के भीतर जुन्नार और अहिल्यानगर (अहमदनगर) में दो बड़े रेस्क्यू सेंटर स्थापित करने की मांग की, जिनमें से प्रत्येक में 1000 तेंदुओं को रखने की क्षमता हो। सोनवणे ने कहा कि वर्तमान उपाय प्रभावी साबित नहीं हो रहे और नए, ठोस समाधान की तुरंत आवश्यकता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker