MaharashtraNational NewsNavi Mumbai
Trending
Vasant Navaratri | Visaji Loke | सानपाड़ा में नवरात्रोत्सव पर देवी पूजा और महाभंडारा
Vasant Navaratri | Visaji Loke | सानपाड़ा में नवरात्रोत्सव पर देवी पूजा और महाभंडारा
Vasant Navaratri | Visaji Loke | सानपाड़ा में नवरात्रोत्सव पर देवी पूजा और महाभंडारा वसंत नवरात्रि की अष्टमी की शाम सानपाड़ा में मां दुर्गा की आस्था और भजन कीर्तन से गुंजायमान रही. शिवसेना सानपाड़ा विभाग की ओर आयोजित इस कार्यक्रम में नवदुर्गा की आरती में सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर पूरा सानपाड़ा शक्ति की पूजा आराधना में सराबोर रहा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता कक्ष के प्रमुख रामहरि राऊत समेत शिवसेना के तमाम पदाधिकारी और भक्त मौजूद रहे. नवरात्रि के अवसर पर यहां भक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसका सैकड़ों भक्तों ने लाभ उठाया.