Latest NewsMaharashtraMumbai
Trending
Ram Navmi | अलीबाग में रामनवमी सप्ताह का समापन, श्रद्धालुओं ने उठाया दर्शन का लाभ
Ram Navmi | अलीबाग में रामनवमी सप्ताह का समापन, श्रद्धालुओं ने उठाया दर्शन का लाभ
https://youtu.be/9MB8kHthOZg?si=beu83MZXDYeg4GoM
Ram Navmi | अलीबाग में रामनवमी सप्ताह का समापन, श्रद्धालुओं ने उठाया दर्शन का लाभ रायगड अलीबाग के हशिवरे गाव में श्री राम नवमी उत्सव के अवसर पर हजारों भक्तों ने श्री राम मंदिर में दर्शन का लाभ उठाया . गुढीपाडवा से रामनवमी तक रामनवमी गिरा सप्ताह का समापन हो गया है । रात्रि में कीर्तन कार्यक्रम एवं प्रातः काल में काकड़ आरती आदि विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए। श्री राम नवमी उत्सव के अवसर पर सभी भक्तों को महाप्रसाद दिया गया हशिवरे स्थित श्री राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. मारुति मोकल ने श्री राम की पूजा और महाआरती की ।