Manda Mhatre visits APMC | मंडियों के रीडेवलपमेंट और समस्याओं का होगा समाधान
Manda Mhatre visits APMC | Mandis will be redeveloped and their problems will be solved
बीजेपी विधायक मंदाताई म्हात्रे ने आज कृषि उत्पन्न बाजार समिति उच्चाधिकारियों से मुलाकात की और मार्केट के रीडेवलपमेंट, मंडी विस्तार और उससे जुड़ी अन्य समस्याओं के समाधान पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में मंडी चेयरमैन के साथ ही पूर्व संचालक अशोक वालुंज, संजय पानसरे, पांडुरंग आमले समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. विधायक मंदाताई म्हात्रे ने बैठक में कांदा बटाटा मार्केट और मसाला मार्केट के पुनर्विकास मुद्दे पर सवाल उठाते हुए त्वरित कार्यवाही करने का सुझाव दिया.बीजेपी विधायक मंदाताई म्हात्रे ने आज कृषि उत्पन्न बाजार समिति उच्चाधिकारियों से मुलाकात की और मार्केट के रीडेवलपमेंट, मंडी विस्तार और उससे जुड़ी अन्य समस्याओं के समाधान पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में मंडी चेयरमैन के साथ ही पूर्व संचालक अशोक वालुंज, संजय पानसरे, पांडुरंग आमले समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. विधायक मंदाताई म्हात्रे ने बैठक में कांदा बटाटा मार्केट और मसाला मार्केट के पुनर्विकास मुद्दे पर सवाल उठाते हुए त्वरित कार्यवाही करने का सुझाव दिया.