Eravat Basmati Rice | महाजन ग्रुप ने लांच किया बासमती राइस ऐरावत का नया ब्रांड
Eravat Basmati Rice | Mahajan Group launched a new brand of Basmati Rice Airavat
नवी मुंबई : वाशी एपीएमसी धान्य मार्केट पी-7 में आज मशहूर बासमती राइस ब्रांड ऐरावत की लांचिंग की गई. ब्रांड डीलर महाजन ग्रुप की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में ऐरावत बासमती राइस को पारंपरिक तरीके से लांच किया गया. इस अवसर पर वन मंत्री गणेश नाईक के प्रतिनिधि के तौर पर हालिया महापौर जयवंत सुतार खास तौर पर मौजूद रहे. कार्यक्रम में भोला नाथ फुड्स लिमिटेड के इंटरनेशनल सेल्स डायरेक्टर प्रणीत कपूर एवं गुलशन कपूर, महाजन ग्रुप के संचालक अमृतलाल खातेड़, यंग डायरेक्टर रंजीत खाटेड़, मार्केट संचालक निलेश वोरा समेत मुंबई और नवी मुंबई के तमाम ट्रेडर्स और रिटेलर मौजूद रहे.ऐरावत बासमती राइस उत्तर भारत में बेहद लोकप्रिय ब्रांड है. मशहूर धान्य विक्रेता महाजन इंटरनेशनल को इस ब्रांड के सेल्स की जिम्मेदारी सौपी गयी है. आज प्रोडक्ट लांचिंग अवसर पर तमाम ट्रेडर्स और रिटेलर्स मौजूद थे जिन्हें कैप पहनाते हुए उपहार देकर सम्मानित किया गया. हालिया महापौर जयवंत सुतार एवं जैन समाज के नेता अर्जुन सिंघवी ने महाजन ग्रुप के नए राइस ब्रांड की लांचिंग पर बधाई दी और विश्वास जताया कि अमृतलाल जैन और रंजीत जैन के जरिए ऐरावत राइस हर घर का स्वाद बनेगा