Latest NewsMaharashtraMumbaiNavi Mumbai
Trending

MLA Manda Mhatre Meets Senior Citizen | वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के साथ संवाद कार्यक्रम

MLA Manda Mhatre Meets Senior Citizen | Dialogue program with senior citizens in old age home

नवी मुंबई: नेरुल में निर्मित वृद्धाश्रम में आज वरिष्ठ नागरिकों के साथ संवाद का अनूठा कार्यक्रम देखने लायक रहा. विधायक मंदाताई म्हात्रे की मदद और नवी मुंबई महानगरपालिका के सौजन्य से इस वरिष्ठ नागरिक भवन का निर्माण किया गया है. आज इस भवन में नवी मुंबई के तमाम वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित किया गया था. यहां विधायक मंदाताई म्हात्रे एवं मनपा उच्चाधिकारियों ने सबसे संवाद साधा और उनके मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा की.सहभोज किया और आनंदमय माहौल में विचारों का आदान प्रदान किया.नेरुल सेक्टर 38 में बना यह नवी मुंबई का पहला वरिष्ठ नागरिक भवन है जिसे वृद्धाश्रम नाम दिया गया है. 5 मंजिला बिल्डिंग में अनाश्रित और परिजनों द्वारा उपेक्षित बुजुर्गों के निवास की उत्तम व्यवस्था की गई है.यह सब स्थानीय विधायक मंदाताई म्हात्रे के प्रयासों का फल है. आज के संवाद कार्यक्रम उन्होंने सकारात्मक बताते हुए कहा कि यहां राज्य औऱ केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी दी गई. उनकी मांगों पर बल देते हुए मंदाताई म्हात्रे ने कहा कि जल्द ही यहां सभी उपयोगी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि वरिष्ठ नागरिक खुशहाली के साथ यहां रह सकें.वहीं संवाद कार्यक्रम में शामिल होने वाले वरिष्ठ नागरिकों ने खुशी जताते हुए कहा कि यह वृद्धाश्रम उपेक्षित बुजुर्गों के लिए बड़ा आसरा है. उन्होंने भवन के निर्माण के लिए विधायक मंदाताई म्हात्रे और महानगर पालिका दोनों की तारीफ की.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker