Latest NewsMaharashtraMumbai
Trending
Frames Film Festival | 2nd day सामाजिक विषयों पर बनी शॉर्ट फिल्मों का जलवा
Frames Film Festival | 2nd day why burn short films made on social issues
नवी मुंबई : फ्रेम्स फिल्म फेस्टिवल की इस बार की थीम ‘नायाब-सायलेंट जर्नी ऑफ मास्टरपीस’ है .आज इसके 22वें संस्करण की लॉन्चिंग पर प्रिंसिपल कोएल रॉय चौधरी, एक्टर गिरीश थापर, अविनाश मंत्री, सेबेस्टियन साथ ही एचओडी मिथुन पिल्लई समेत तमाम फैकल्टी और सैकड़ों छात्र मौजूद रहे. फ्रेम्स भारत का सबसे बड़ा अंडर ग्रेजुएट फिल्म फेस्टिवल है. यह फेस्टिवल युवा फिल्म निर्माताओं की प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है.