Latest NewsMumbaiNavi Mumbai
Trending

Lohri Ki Raat: लोहड़ी की रात पंजाबी समुदाय का जश्न | भंगड़ा-गिद्दा के साथ मनाया त्यौहार

Lohri Ki Raat: Celebration of Lohri Ki Raat Punjabi Community A festival celebrated with Bhangra-Gidda

नवी मुंबई : मकरसंक्रांति पर्व की पूर्व संध्या पर पंजाबी समुदाय द्वारा वाशी में आयोजित लोहड़ी दी रात कार्यक्रम देखने लायक रहा. नवी मुंबई पंजाबी वेल्फेयर एसोसिएशन मकरसंक्रांति से पहले हर साल लोहडी दी रात का आयोजन करता है. वाशी के सिडको एक्जिबिशन सेंटर में दिख रहा यह रंगारंग संगीतमय कार्यक्रम है जहां आज पंजाबी समुदाय के सैकड़ों परिवारों ने भंगड़ा और गिद्दा डांस करते हुए लोहडी को जमकर सेबीब्रेट किया. लोहडी का त्यौहार नई फसल के आने, घर में शादी-विवाह, नई बहु और बच्चों के पैदा होने की खुशी में मनाया जाता है.इससे पहले रात को होलिका की तरह लोहडी जलाई जाती है. तिल मूंगफली और अनाज डालकर हर कोई मंगल की प्रार्थना करता और इस तरह शुरू होता है जश्न. लोहड़ी दी रात में खाना, पीना, मौज मस्ती मनोरंजन यह कुछ इसी त्यौहार का हिस्सा है…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker