Latest NewsNavi Mumbai
Trending

Marathi Press Day : पनवेल में दर्पणकार बाल शास्त्री जांभेकर की जयंती, पत्रकारों को सम्मान

Marathi Press Day : Darpankar Bal Shastri Jambhekar's birth anniversary in Panvel, honor to journalists

पनवेल : पनवेल में दर्पणकार बाल शास्त्री जांभेकर की जयंती, पत्रकारों को सम्मान नवीन पनवेल में आज मराठी पत्रकार दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आचार्य बाल शास्त्री जांभेकर की जन्म तिथि के अवसर पर आयोजित मराठी पत्रकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन पत्रकार उत्कर्ष समिति के तत्वाधान में किया गया था. राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक मात्रा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पनवेल क्षेत्र के 25 मीडिया कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. डॉ अशोक म्हात्रे ने कहा की तमाम पत्रकार आर्थिक तंगी के बवजूद जनता के हित में पत्रकारिता कर रहे हैं. उनका हौसला बढ़ाने के लिए ही उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. पनवेल के नील हॉस्पिटल में आयोजित इस कार्यक्रम में मराठी पत्रकारिता के जनक बाल शास्त्री जांभेकर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. वही पनवेल में आयोजित एक दूसरे कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों के लिए विशेष आरोग्य शिबिर लगाया गया. पत्रकार निलेश सोनवणे के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में भी दर्पणकार बाल शास्त्री जांभेकर को याद किया गया और उनकी पत्रकारिता का गुणगान करते हुए श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान पनवेल और रायगढ़ क्षेत्र के तमाम मीडिया कर्मी मौजूद रहेमराठी पत्रकारिता दिवस पर पनवेल के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर दर्पणकार बाल शास्त्री जांभेकर को याद किया गया. पत्रकार केवल महाडिक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों ने बाल शास्त्री जांभेकर की प्रतिमा पर फूल चढ़कर उन्हें नमन किया. यहां वक्ताओं ने पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए अच्छे और सच्चे पत्रकारों को सम्मान और समर्थन देने का आवाहन किया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker