Latest NewsNavi Mumbai
Trending
Police Raising Day | साईबर अपराध से बचाने सीवुड में जागरूकता शिविर | Bharat Jadhav
Police Raising Day | Awareness camp in Seawood to save from cyber crime | Bharat Jadhav
नवी मुंबई: Police Raising Day | साईबर अपराध से बचाने सीवुड में जागरूकता शिविर | Bharat Jadhav नवी मुंबई के सीवुड में आज सुरक्षा और नए कानून को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. नवी मुंबई के एनआरआई पुलिस थाने और साईराज प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित इस शिविर में नागरिकों को साइबर क्राइम से बचने के उपाय और कानून की जानकारी प्रदान की गई.यह शिविर 8 जनवरी तक चलने वाला है. पुलिस रेजिंग डे के अवसर पर खास तौर पर चलाए जा रहे इस शिविर में स्थानीय नेता भरत जाधव एवं एनआरआई पुलिस थाने के अधिकारी ने मार्गदर्शन किया.