Latest NewsNational News
Trending

महाकुंभ के लिए RSS ने शुरु किया अभियान : एक थाली, एक थैला: कुंभ न हो मैला’

RSS started a campaign for Maha Kumbh

अयोध्या: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अयोध्या में लग रहे महाकुंभ मेले के मद्देनजर एक अनूठा अभियान लांच किया है. इस अभियान के जरिए संघ की कोशिश प्रदूषण को रोकना और पर्यावरण को संरक्षित करना है. हरित कुंभ अभियान को एक थाली, एक थैला-कुंभ न हो मैला नाम दिया गया है. जिसका उद्देश्य स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण है। मिली जानकारी के मुताबिक एक थाली जो की स्टील की थाली है जो हर व्यक्ति को दिया जाएगा ताकि उसे पत्तलों की जरूरत न पड़े और फेके हुए पत्तलों से प्रदूषण न फैले. वहीं भक्ति भावित जनों को कागज के थैला दिया जा रहा है ताकि प्लास्टिक थैलियों का इस्तेमाल कम हो और उस थाली को भी इस थैले में रख सके.

देशभर से भेजे जाएंगे 1.5 करोड़ थाली और थैले 

इस अभियान को सफल बनाने मेरठ से 30,000 थाली-थैले रवाना किए गए हैं, वहीं देशभर से 1.5 करोड़ थाली-थैले भेजे जाएंगे। इनका निशुल्क वितरण श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के दौरान सुविधा के लिए किया जाएगा। अभियान में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, और स्वच्छता और हरित कुंभ का संदेश दे रहे हैं.

इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम (IRS) की स्थापना, आपदा रोकने यंत्रणा तैयार

महाकुम्भ 2025 को आपदा मुक्त संपन्न करने के लिए योगी सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने और उससे निपटने के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित और सक्षम फोर्स को तैनात कर दिया गया है। इसी क्रम में अब क्विक रिस्पॉन्स के साथ ही जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम (IRS) का गठन किया गया है। इसके तहत, मंडल, जनपद और मेला स्तर पर जिम्मेदारियां निर्धारित की गई हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker