सत्ता और पैसों के लिए दलबदल करते हैं नेता | केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान
Politicians change parties for power and money | Big statement by UM Nitin Gadkari
मुंबई : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज मुंबई में बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टी और संगठनों को अपने कार्यकर्ताओं को इंसान समझना चाहिए. जो आजकल नहीं हो रहा है. नितिन गडकरी मुंबई के बालगंधर्व मंदिर में आयोजित मराठा सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष पुरूषोत्तम खेडेकर के अभिषत्चिंतन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने राजनीतिक पार्टियों और संगठनों को आइना दिखाते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर ही संगठन और दल चलते हैं लेकिन उन कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिया जाता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज देश में विचारों की भिन्नता कोई समस्या नहीं है बल्कि विचारों की शुन्यता बड़ी समस्या है. अपनी आत्मीयता किसके साथ है इसका लोगों को पता नहीं चलता है. आज कल जिस तरफ सत्ता होती है नेता उधर भागते हैं, सत्ता गई कि दूसरी तरफ छलांग लगा लेते हैं. उन्होंने कहा कि जीवन में पैसे का महत्व जरूर है लेकिन पैसा ही सब कुछ नहीं है. नितिन गडकरी ने कहा कि इंसान को इंसान समझने की जरूरत है, जिसे पुरूषोत्तम खेडेकर जैसे लोगों ने समझा और सामाजिक उत्थान के लिए काम किया.
आज देश में विचारों की भिन्नता कोई समस्या नहीं है बल्कि विचारों की शुन्यता बड़ी समस्या है. अपनी आत्मीयता किसके साथ है इसका लोगों को पता नहीं चलता है. आज कल जिस तरफ सत्ता होती है नेता उधर भागते हैं, सत्ता गई कि दूसरी तरफ छलांग लगा लेते हैं-नितिन गडकरी
क्रांतिपुरुष पुरुषोत्तम खेड़ेकर पुस्तक का लोकार्पण
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मदन पाटिल द्वारा लिखित पुस्तक ‘क्रांतिपुरुष पुरूषोत्तम खेडेकर’ का लोकार्पण किया. उन्होंने पुरूषोत्तम खेडेकर द्वारा मराठा सेवा संघ के जरिए किए गए कार्यों गुणगान करते हुए कहा कि एक सरकारी अधिकारी के रूप में काम करते समय किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और कैसे उन्होंने उन पर काबू पाकर सामाजिक संगठन को बढ़ाया और नौकरी के दौरान युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कि. इस कार्यक्रम की प्रस्तावना गंगाधर बनबारे ने रखी. इन्द्रजीत भालेराव ने गौरवशाली पुस्तक ‘क्रान्तिपुरुष पुरूषोत्तम खेडेकर’ पर टिप्पणी . कार्यक्रम का संचालन स्नेहा खेडेकर ने किया . कार्यक्रम की शुरुआत जिजाऊ वंदना से हुई . इस अवसर पर अनुश्री खेडेकर, सौरभ खेडेकर, संतोष शिंदे, उत्तम कामठे, अविनाश मोहिते, चन्द्रशेखर घाडगे, मनोज गायकवाड, अविनाश धुडके, प्रशांत घोमल खास तौर पर मौजूद रहे.