Latest NewsMumbai
Trending
आडवली में तार टूटने से कोंकण रूट पर ट्रेनों का चक्का जाम, यात्रियों की लंबी कतार
Konkan Railway disrupted due to broken wire on railway line at Adawali
रत्नागिरी : आडवली में तार टूटने से कोंकण रेलवे लाइन पर यातायात बाधित हो गया है. कई ट्रेनें डेढ़ से दो घंटे से अधिक समय से विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रुकी हुई हैं. मुंबई मडगांव मांडवी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे से संगमेश्वर में खड़ी है. वहीं मडगांव मुंबई मांडवी एक्सप्रेस ट्रेन को वैभववाड़ी में डेढ़ घंटे तक रोका गया है. मुंबई मडगांव तेजस एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटे से रत्नागिरी में खड़ी है. जनशताब्दी को आडवली में ढाई घंटे के लिए रोका गया है. कोंकण रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सचिन देसाई ने बताया कि अगले डेढ़ से दो घंटे में यातायात बहाल हो जाएगी. तार जोड़ने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. इस बीच दो बजे यातायात फिर से शुरू हो गई है। लेकिन कुछ ट्रेनें देरी से चल रही हैं.