Trending

Paresh Thakur slams | Balaram Patil -People do not trust Leena Garad | Panvel Election 2024

परेश ठाकुर की खिंचाई | बलराम पाटिल-लीना गराड पर जनता का भरोसा नहीं | पनवेल चुनाव 2024

Paresh Thakur slams | Balaram Patil -Leena Garad पर जनता का विश्वास नहीं | जीतेंगे प्रशांत ठाकुर रायगड़ बीजेपी के युवा नेता और पनवेल मनपा के पूर्व सभागार नेता परेश ठाकुर ने आज विधानसभा चुनाव पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां महाविकास आघाड़ी शेकाप शिवसेना के प्रत्याशी तय नहीं हो पा रहे हैं वहीं बीजेपी महायुति प्रत्याशी प्रशांत ठाकुर का चुनाव दूसरे चरण में शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशी बालाराम पाटिल और लीना गरड दोनों में कौन बचेगा कौन लड़ेगा यह तय नहीं है.

https://youtu.be/83yYf597Das?si=h4nF6GNDfV9XvFeq

ये नेता खुद के वर्चस्व के लिए लड़ रहे हैं इन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं है. इसलिए पनवेल की जनता ने इन्हें नकार दिया है. जबकि प्रशांत ठाकुर दिन रात जनता के लिए काम करते रहे हैं इसलिए जनता का विश्वास मजबूत हुआ है. जनता चौथी बार प्रशांत ठाकुर को जिताकर विधायक बनाएगी्. उन्होने कहा कि नई सरकार के आते ही पनवेल में पानी और टैक्स की समस्या का समाधान हो जाएगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker