Latest NewsMumbaiNavi Mumbai
Trending

आनंद दिघे पंक्ति | विजय चौगुले को अनंत सुतार की खुली ललकार | गणेश नाइक की बदनामी बंद करो

Anand Dighe Row | Anant Sutar's open challenge to Vijay Chaugule | Stop defaming Ganesh Naik

Anant Sutar slams Vijay Chougule | Ganesh Naik समर्थक का विजय चौगुले को तीखा जवाब स्व.आनंद दिघे पर पूर्वमंत्री गणेश नाईक के कथित बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले शिवसेना जिलाप्रमुख विजय चौगुले को आज गणेश नाईक के कट्टर समर्थक अनंत सुतार ने तीखा जवाब दिया है. ऐरोली के वरिष्ठ नगरसेवक अनंत सुतार ने कहा कि बीजेपी नेता एवं महायुति प्रत्याशी गणेश नाईक ने कहीं भी स्व.आनंद दिघे और स्व. वसंत डावखरे पर कोई टिप्पणी नहीं की है फिर भी शिवसेना जिलाप्रमुख अपने राजनीतिक फायदे के लिए गणेश नाईक का नाम बदनाम कर रहे हैं.

https://youtu.be/3ifv-0lU_EU?si=JGwwt4poNf1TyM5-

अनंत सुतार ने कहा कि 1999 में अपनी हार को लेकर गणेश नाईक ने जो पीड़ा बयान की है उसे शिवसेना जिल्हाप्रमुख विजय चौगुले तोड़ मरोड़कर पेश करते हुए राजनीतिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश में हैं. अनंत सुतार ने शिवसेना नेता के बयान को भ्रामक बताते हुए अपने स्टाइल में जवाब दिया और नवी मुंबई की जनता के सामने उसकी सच्चाई उजागर की. सुतार ने दावा किया कि उन्होंने गणेश नाईक और स्व.आनंद दिघे के साथ काम किया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker