नामदेव भगत की घोषणा | एनसीपी महायुति धर्म का पालन करेगी.
Namdev Bhagat Announces | NCP will follow Mahayuti Dharma.
Namdev Bhagat Announces | NCP महायुति धर्म का पालन करेगी | विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आज एनसीपी अजीत पवार की पार्टी ने नवी मुंबई के जनसंपर्क कार्यालय में समीक्षा बैठक की. जिलाध्यक्ष नामदेव भगत ने यहां एनसीपी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और महायुति प्रत्याशियों के लिए प्रचार की रणनीति पर चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश दिए. बैठक में महिला सेल समेत कई मोर्चों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
https://youtu.be/nf44liNuai8?si=lOyjdF9DAMItyEdt
नेरुल के पार्टी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में एनसीपी जिलाध्यक्ष नामदेव भगत ने कहा कि एनसीपी चीफ अजीत पवार ने महायुति का साथ निभाने का निर्देश दिया है. इसलिए नवी मुंबई एनसीपी ऐरोली और बेलापुर में महायुति प्रत्याशियों को हर संभव मदद करेगी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष नामदेव भगत ने महायुति के घटक दल बीजेपी और शिवसेना नेताओं के बीच मची तकरार के सवाल पर कहा कि शिवसेना-बीजेपी नेता कुछ भी करें, लेकिन एनसीपी ऐसा नहीं करेगी.क्योंकि हमें पता है यह चुनाव व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से ऊपर उठकर महायुति को जीत दिलाने का है इसलिए एनसीपी महायुति धर्म का पालन करेगी और आलाकमान को जो भी निर्देश आएगा उसके अनुसार अपनी भूमिका निभाएगी