पनवेल मनपा के उपमहापौर विक्रांत बालासाहब पाटील से टीवी वन इंडिया के कंसल्टिंग एडीटर सुधीर शर्मा के साथ सीधी बात.
पनवेल मनपा के उपमहापौर विक्रांत बालासाहब पाटील से टीवी वन इंडिया के कंसल्टिंग एडीटर सुधीर शर्मा के साथ सीधी बात…. उपमहापौर ने पनवेल के सर्वांगीण विकास के लिए मनपा की योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही नागरी समस्याओं के समाधान को लेकर अपनी स्पष्ट राय रखी तथा पनवेलकरों को सड़क, पानी और अन्य मौलिक सुविधाएं मुहैया कराने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया. साक्षात्कार में उपमहापौर विक्रांत पाटिल ने मुद्दों पर चर्चा करते हुए निम्न कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प दुहराया. कर्तृत्व के कारण मिला पद, समाज और संगठन के लिए निभाएंगे जिम्मेदारी, पनवेलकरों के विकास के लिए हर चुनौती से लड़कर निकालेंग समाधान. शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की शुरूआत, दूर करेंगे असंतुलन.देहरंग डैम के जरिए जलापूर्ति और घनकचरा व्यवस्थापन को नियोजित करने की तैयारी. विकास के लिए प्रशासन और लोकप्रतिनिधि दोनों प्रयत्नशील. युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ना और विकास में सहभागी बनाने का लक्ष्य. बेहतर सड़क, पानी आपूर्ति, अच्छे उद्यान, खेल मैदान और नागरी सुविधाएं प्राथमिकता. आधुनिक लॉयब्रेरी, खेल स्टेडियम, ऐतिहासिक तालाब का सुशोभिकरण, पर्यटन केन्द्र का विकास, सड़कों का कांक्रीटीकरण, नागरी सुविधा केन्द्र की तैयारी.
Like us on Facebook