DelhiLatest NewsNational News
Trending

प्रधानमंत्री टेरर फ्री इंडिया बनाना चाहते हैं, NIA को निभानी होगी महत्वपूर्ण भूमिका : गृहमंत्री अमित शाह

New Delhi : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सामने 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का लक्ष्य रखा है और इसे हासिल करने के लिए देश कि आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है. देश आज़ादी के 75 साल मना रहा है और आज़ादी के अमृत महोत्सव में NIA को भी अगले 25 साल के लिए अपने लक्ष्य तय करने चाहिए और उनकी सिद्धि का रोडमैप बनाना चाहिए. गृहमंत्री राष्ट्रीय जांच एजेंसी के 13वें स्थापना दिवस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जबसे मोदी सरकार अस्तित्व में आयी है तबसे जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को जोर का झटका लगा है. इसमें एनआईए एक महत्वपूर्व भूमिका निभा रही है.

मानवअधिकारों की रक्षा के लिए आतंकवाद रोकना जरूरी-गृहमंत्री

गृहमंत्री ने कहा कि NIA ने 90 प्रतिशत से अधिक दोषसिद्धि दर के साथ ‘गोल्ड स्टैण्डर्ड’सेट किए हैं और प्रधानमंत्री मोदी का टेरर फ्री भारत और शत प्रतिशत जीरो टोलरेंस अगेंस्ट टेररिज्म का जो लक्ष्य है उसको सिद्ध करने में NIA की बहुत बड़ी भूमिका है. NIA को ऐसे अपराधों की जांच करनी होती है जहां साक्ष्य और प्रमाण मिलने में दिक्कत होती है लेकिन फिर भी NIA ने दोषसिद्धि की जो उपलब्धि हासिल की है वह देशभर की पुलिस और आतंकवादी विरोधी सभी एजेंसियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. गृहमंत्री ने कहा कि आतंकवाद का समूल नाश मानव अधिकारों की रक्षा के लिए बहुत जरूरी है, इसलिए एनआईए को दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ना चाहिए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker