GujratLatest NewsNational News

Make In India का हब बनेगा गुजरात का दाहोद | PM Modi ने किया प्रोजेक्ट का लोकार्पण

अहमदाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के दाहोद में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री यहां ‘आदिजाति महा सम्मेलन’ में शिरकत करने आए थे. कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज दाहोद और पंचमहाल के विकास से जुड़ी 22 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है. जिन परियोजनाओं का आज उद्घाटन हुआ है, उनमें एक पेयजल से जुड़ी योजना है और दूसरी दाहोद को स्मार्ट सिटी बनाने से जुड़ा प्रोजेक्ट है.
20 हजार करोड़ की लगेगी परियोजना
गुलामी के कालखंड में यहां स्टीम लोकोमोटिव के लिए जो वर्कशॉप बनी थी, वो अब मेक इन इंडिया को गति देगी. अब दाहोद में 20 हज़ार करोड़ रुपये का कारखाना लगने वाला है. उन्होंने कहा कि पानी के इस प्रोजेक्ट से दाहोद के सैंकड़ों गांवों की माताओं बहनों का जीवन बहुत आसान होने वाला है. दाहोद अब मेक इन इंडिया का भी बहुत बड़ा केंद्र बनने जा रहा है.

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker