Latest NewsMaharashtraMumbaiNavi MumbaiPolitics
BJP विधायकों का विधानसभा गेट पर हंगामा, मंत्री Nawab malik का मांगा इस्तीफा || Tv1India
The budget session of Maharashtra government has started from today. However, at the very beginning, there was a fierce ruckus between the BJP and the ruling parties. BJP MLAs led by opposition leader Devendra Fadnavis, protesting at the assembly gate, raised slogans and demanded the sacking of minister Nawab Malik, who was arrested in the money laundering case. Opposition leader Devendra Fadnavis also raised questions on OBC reservation and said that till the time the Imperial data is not ready, no election to the local body is acceptable. Let's narrate what he said..
आज से महाराष्ट्र सरकार का बजट अधिवेशन शुरू हो गया है. हालांकि इसकी शुरूआत में ही बीजेपी और सत्तारूढ़ दलों के बीच जमकर हंगामा मचा. विरोधी पक्ष नेता देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों ने विधानसभा गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और मनी लांडरिंग मामले में गिरफ्तार मंत्री नवाब मलिक को बर्खास्त करने की मांग की. विरोधी पक्ष नेता देवेन्द्र फडणवीस ने ओबीसी आरक्षण पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब तक इम्पीरियल डेटा तैयार नहीं हो जाता तब तक स्थानीय निकाय का कोई भी चुनाव मंजूर नहीं है. आईए सुनाते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा..