Navi Mumbai
Trending

Navi Mumbai: नवकुंडीय महायज्ञ का नेरूल में आयोजन

Navi Mumbai: नवकुंडीय महायज्ञ का नेरूल में आयोजन, 10 फरवरी को महाभंडारे के साथ होगा समापन

नेरुल में नवकुंडीय महायज्ञ की धूम मची है. गांवदेवी मंदिर प्रांगण में आयोजित इस महायज्ञ में हर दिन सैकड़ों भक्त शामिल हो रहे हैं. आचार्य रामकुंडल महाराज ने महायज्ञ के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि आज की आपाधापी से पैदा हुए मानसिक त्रास के बीच आनंद और शांति के लिए यज्ञ एक बेहतर विकल्प है. इससे जहां आध्यात्मिक चेतना जागृत होती है वहीं आचरण और विचारों की शुद्धि होती है, जो प्रगति का माध्यम बनता है. उन्होंने प्रांगण में स्थापित मां दुर्गा के दर्शन और यज्ञ का लाभ उठाने का आव्हान किया..
बाईट- रामकुंडल महाराज-आचार्य
वहीं इस धार्मिक अनुष्ठान के सहयोगी एड.इन्द्रमणि तिवारी और समाजसेवी जटाशंकर पांडेय, एवं पंडित पंकज ने नवचंडी महायज्ञ को धर्मचेतना के जागरण का जरिया बताया और श्रद्धालुओं से 10 फरवरी को होने वाली महाआरती और महाभंडारे में शामिल होने की अपील की.
बाईट-एड. इंद्रमणि तिवारी-सहयोगी
ब्यूरो रिपोर्ट
नेरूल में नवकुंडीय महायज्ञ के जरिए धर्म जागरण

Navi Mumbai: नवकुंडीय महायज्ञ का नेरूल में आयोजन, 10 फरवरी को महाभंडारे के साथ होगा समापन
नेरुल में नवकुंडीय महायज्ञ के जरिए धार्मिक आयोजन
गांवदेवी मंदिर प्रागण में 10 फरवरी तक चलेगा महायज्ञ
आचार्य रामकुंडल महाराज के सानिध्य में यज्ञ अनुष्ठान
यज्ञ से शांति और आध्यात्मिक चेतना जगाने का उद्धेश्य

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker