MumbaiNational News
Trending
किसान आंदोलन: सरकार से तत्काल निर्णय चाहते हैं किसान, वर्ना भारत बंद की तैयारी
Farmers gives ultimatum to Modi Government on the eve of today's Meeting
नवी दिल्ली: कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने सरकार के साथ चली पांचवी और अंतिम बैठक को लेकर साफ कहा है कि सरकार इसमें तत्काल निर्णय करे वर्ना वे 8 दिसंबर को भारत बंद करेंगे. इस बीच किसान आंदोलन पर पीएम मोदी ने पहली बार पहल करते हुए कैबिनेट की बैठक बुलाई है. सरकार किसानों के बीच हुए बातचीत और समझौते के लिए विचार कर रही है. किसानों के आंदोलन को देखते हुए सरकार कृषि कानून में कुछ बदलावों के लिए भी तैयार दिख रही है.माना जा रहा है कि मोदी सरकार किसानों के हित में उनके अनुसार फैसले के लिए सुझाव मांग सकती है जिसे कानून में शामिल किया जा सकता है. फिलहाल 9 दिसंबर को दुबारा बैठक बुलाई गयी है जिसमें निर्णायक फैसला होने की पूरी उम्मीद है.