Mumbai
Trending

नवी मुंबई भाजपा का घंटानाद आंदोलन, उद्धव सरकार से मांग, मंदिरों को तालाबंदी से मुक्त करो

BJP started Ghantanad protest against Maharastra government demanded to reopen temples

नवी मुंबई भाजपा का घंटानाद आंदोलन, उद्धव सरकार से मांग, मंदिरों को तालाबंदी से मुक्त करो | नवी मुंबई भाजपा द्वारा आज वाशी, ऐरोली, सानपाड़ा और बेलापुर समेत कई ठिकानों पर घंटानाद आंदोलन किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिरों के गेट पर खड़े होकर प्रदर्शन किया और मंदिरों को खोलने की मांग की. बेलापुर में जहां मंडल अध्यक्ष दर्शन भारद्वाज और पूर्व नगरसेवक जयाजी नाथ के नेतृत्व में आंदोलन हुआ वहीं कोपरी गांव मंदिर में पूर्व सांसद संजीव नाईक और पूर्व विधायक संदिप नाईक ने घंटानाद कर मंदिरों को अनलॉक करने की मांग की. वहीं वाशी के जागृतेश्वर मंदिर में युवा नेता निशांत भगत और सुनिल सुतार ने बैनर थामे आंदोलन किया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker