Mumbai
Trending
NMMC के Hindi स्कूलों में बिना टीचर हो रही पढ़ाई | 12 सालों से नहीं हुई शिक्षा सेवकों की नियुक्ति
NMMC के हिन्दी स्कूलों में बिना टीचर हो रही पढ़ाई, 12 सालों से नहीं हुई शिक्षा सेवकों की नियुक्ति, अधर में नौनिहालों का भविष्य | 2009 में शुरू हुआ नवी मुंबई महानगर पालिका का ये वही कांशीराम हिन्दी विद्यालय है जहां रबाले, आंबेडकर नगर इलाके के 2000 परप्रांतीय छात्र पढ़ते हैं लेकिन उन्हें पढ़ाने वाले हिन्दी टीचर ही नहीं हैं. 11 साल पहले भाषा के नाम पर इस विद्यालय को प्रारंभ किया गया था ताकि गैरमराठी बच्चों को उनकी भाषा में शिक्षण मिल सके लेकिन हालत ये है कि डेडिकेटेड शिक्षकों के अभाव में छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. ————————————–