Mumbai
पुणे में गणेश भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़, कचरा कुंडियों में हो रहा गणेश मूर्तियों का विसर्जन
पुणे में गणेश भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़, कचरा कुंडियों में हो रहा गणेश मूर्तियों का विसर्जन, सनातन संस्था ने खोला मोर्चा | तस्वीर में दिख रहा पुणे महानगर पालिका का ये वही कृत्रिम तालाब है जिसने गणेश भक्तों का गुस्सा बढ़ा दिया है. दरअसल यह कृत्रिम तालाब कचरा कुंडी में बनाया गया है. महानगर पालिका इन्हीं कचरा कुंडियों में भक्तों की गणेश मूर्तियों का विसर्जन करा रही है. जिस पर बवाल मच गया है. हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता सतीश कोचरेकर ने इसे गणेश भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ और हिन्दू धर्म का अपमान बताते हुए तत्काल भूल सुधारने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.