MLA गणेश नाईक ने NMMC आयुक्त से की फिर मुलाकात, कोरोना उपचार इंतजाम बढ़ाने पर जोर MLA गणेश नाईक ने NMMC आयुक्त से की फिर मुलाकात, अस्पतालों और स्कूलों में चिकित्सा और शिक्षण व्यवस्था को मजबूत करने पर दिया जोर | पूर्व पालकमंत्री भाजपा विधायक गणेश नाईक ने आज गणेशोत्सव के बीच नवी मुंबई मनपा आयुक्त से फिर मुलाकात की और अपनी विविध मांगों और सुझावों पर क्या कार्यवाही हुई इस पर चर्चा की. पिछली मुलाकात में गणेश नाईक ने कोरोना उपचार एवं अस्पतालों में औषधियों की कालाबाजारी को रोकने की मांग की थी. इन मांगों को दुहराते हुए उन्होंने गरीब विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने एवं मनपा स्कूलों में छात्रों को मिडडे मिल उपलब्ध कराने पर जोर दिया.