Maharshtra : 5 अगस्त से खुलेंगे मॉल्स और मार्केट सेंटर, कन्टेन्मेंट जोन में बढ़ा लॉकडाउन
Unlock : In maharastra from 5th agust malls and markets will be open
महाराष्ट्र में 31 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन, छूट भी मिली-5 अगस्त से खुलेंगे मॉल्स और मार्केट सेंटर, फुड कोर्ट, सिनेमाहाल रहेंगे बंद | कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के लिए लॉकडाउन की नयी गाईडलाईन जारी करते हुए लॉकडाउन को 31 अगस्त तक एक्सटेंशन दे दिया है. हालांकि मिशन बिगिन अगेन में कई छूट भी दी गई हैं. नयी गाईडलाईन के मुताबिक 5 अगस्त से सभी मॉल्स और मार्केट सेंटर खोल दिए जाएंगे, हालांकि फुड कोर्ट पर पाबंदी जारी रहेगी लेकिन वहां किचन चालू रहेंगे जहां से होम डिलीवरी ली जा सकेगी. नान टीम आउटडोर स्पोर्ट जैसे गोल्फ, टेनिस, मलखंभ, फायरिंग रेंज, जिमनैस्टिक की परमिशन दी गयी है. नान कन्टेन्मेंट जोन में स्पा, सैलून एवं ब्यूटी शॉप, बार्बर शाप को शर्तों के तहत खोलने की अनुमति जारी रहेगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ऑटो रिक्शा दो सवारियों के साथ चलते रहेंगे.