Trending

Prayagraj में काशी तमिल संगमम् दल का भव्य स्वागत

Grand Welcome for Kashi Tamil Sangamam Delegation in Prayagraj

काशी/प्रतिनिधि : प्रयागराज में ‘‘काशी तमिल संगमम्’’ के चौथे दल का शनिवार को गर्मजोशी से स्वागत किया गया। लगभग 215 सदस्यों वाले इस दल का स्वागत महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी और नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह ने पारंपरिक तिलक और माला पहनाकर किया। वीआईपी घाट पर आयोजित विशेष समारोह में महापौर ने टीम लीडर को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र और गंगा जल भेंट किया। उन्होंने कहा कि यह अनूठी पहल उत्तर और दक्षिण भारत की सांस्कृतिक एकता को और भी मजबूत बनाती है तथा देश की विविधता में एकता का अद्भुत संदेश देती है।

स्वागत कार्यक्रम के बाद पूरे दल को सुसज्जित नावों द्वारा पवित्र संगम ले जाया गया, जहाँ सदस्यों ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम का दर्शन किया। आगंतुकों ने इस अनुभव को आध्यात्मिक और अविस्मरणीय बताया। ‘‘काशी तमिल संगमम्’’ का अगला दल 12 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker