Thane में ED–ATS की बड़ी छापेमारी
Major ED-ATS Raid in Thane
ठाणे/प्रतिनिधि : महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और एंटी टेररिज़्म स्क्वॉड (ATS) ने आधी रात से बड़ी संयुक्त कार्रवाई शुरू करते हुए पड़घा के पास स्थित बोरीवली गाँव में कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े संदिग्ध वित्तीय लेनदेन की जांच के तहत की जा रही है। हाल ही में साकीब नाचन की गिरफ्तारी के बाद एटीएस को महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए, जिनके आधार पर यह बड़ा ऑपरेशन संचालित किया गया। जांच में सामने आया है कि बोरीवली गाँव में नाचन ने एक “अलग देश” घोषित करने की कोशिश की थी और उसका नाम “अल शाम” रखा गया था।
छापेमारी के दौरान टीमों ने कई दस्तावेज़ और डिजिटल सबूत जब्त किए हैं। सुरक्षा एजेंसियाँ इस बात की भी जांच कर रही हैं कि संदिग्धों को किन स्रोतों से धन मिल रहा था और इसका इस्तेमाल कहाँ किया जा रहा था। इस पूरे मामले पर कार्रवाई लगातार जारी है।