Gadchiroli में 11 माओवादी सरेंडर
11 Maoists Surrender in Gadchiroli
गढ़चिरौली/प्रतिनिधी : गढ़चिरौली में नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता मिली है। महाराष्ट्र पुलिस की डायरेक्टर जनरल रश्मि शुक्ला के सामने आज कुल 11 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। इन पर मिलाकर 82 लाख रुपये का इनाम घोषित था। सरेंडर करने वालों में 2 डिविजनल कमेटी मेंबर, 3 PPCM, 2 ACM और 4 दलम सदस्य शामिल हैं, जो लंबे समय से जंगलों में सक्रिय थे।
इस अवसर पर रश्मि शुक्ला ने कुख्यात नक्सली भूपति के आत्मसमर्पण में अहम भूमिका निभाने वाले C-60 कमांडोज़ को सम्मानित किया। उन्होंने कमांडो बल के साहस और रणनीतिक दक्षता की सराहना करते हुए कहा कि गढ़चिरौली पुलिस लगातार नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रही है।
डीजी शुक्ला ने अपने संबोधन में बाकी बचे नक्सलियों से भी हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार की सरेंडर नीति और पुलिस फोर्स द्वारा चलाए जा रहे रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम से सैकड़ों लोग नई जिंदगी शुरू कर पा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में ‘प्रोजेक्ट उड़ान – ए गाइड टू द गवर्नमेंट स्कीम फॉर एविएशन डेवलपमेंट’ नामक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। 2005 से अब तक गढ़चिरौली पुलिस के सामने कुल 783 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जो नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मानी जा रही है।