प्रशांत ठाकुर का जन्मदिन : सेवा, सहयोग और विकास की मिसाल बना प्रशांत ठाकुर का बर्थडे
Prashant Thakur Birthday : Prashant Thakur's birthday became an example of service, cooperation and development
Prashant Thakur Birthday : सेवा, सहयोग और विकास की मिसाल बना प्रशांत ठाकुर का बर्थडे पनवेल के कार्यसम्राट विधायक प्रशांत ठाकुर के जन्मदिन आज विविध लोकसेवी कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. इस अवसर पनवेल के मार्केट यार्ड में जहां संगीतमय कार्यक्रम ज्योति पुंज से आरती में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और दिग्गजों विधायक प्रशांत ठाकुर को जन्मदिन की बधाई दी वहीं खारघर, कामोठे, समेत तमाम ठिकानों पर पूर्व नगरसेवकों ने खेल, आरोग्य शिविर और लोकसेवी उपक्रमों के जरिए अपने चहेते विधायक को बर्थडे की सौगात दी. प्रशांत ठाकुर को बधाई देने के लिए कोकण शिक्षण मतदार संघ के विधायक ज्ञानेश्वर म्हात्रे, पनवेल मनपा के आयुक्त मंगेश चितळे, अतिरिक्त आयुक्त कैलाश गावडे, पुलिस निरीक्षक नितीन ठाकरे, एवं सहायक पुलिस आयुक्त ढोले ने पुष्पगुच्छ और मंगल कामनाओं के साथ विधायक को शुभेच्छा प्रदान की.



