Trending

Operation Sindoor | सेना और सरकार के समर्थन में उतरा सकल हिंदू समाज

Operation Sindoor | सेना और सरकार के समर्थन में उतरा सकल हिंदू समाज

Operation Sindoor | सेना और सरकार के समर्थन में उतरा सकल हिंदू समाज पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेनाओं के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान और इसके आतंकियों को करारा जवाब दिया है. पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या का बदला लेते हुए भारतीय सैनिकों ने शानदार सफलता हासिल की इसलिए सैन्य बलों का गुणगान हो रहा है. आज बेलापुर पारसिक हिल के इस्कॉन मंदिर में भी यह नजारा देखने को मिला. यहां सैनिकों को सलाम करते हुए और भारत सरकार के निर्णय की सराहना की गयी. नागरिकों ने यहां भारत माता का जयघोष करते हुए अपना समर्थन दिखाया. इस अवसर पर ब्रिगेडियर रिटायर्ड धर्मप्रकाश जी, संघ के सह संघचालक कमलेश पटेल, इस्कॉन मंदिर के संचालक श्यामा प्रसाद तिवारी, ग्रो ग्राम सेवा समिति के कार्यवाह लालजी मलिक, उपाध्यक्ष दर्शन भारद्वाज, राजेश जैन, उद्यमी हेमंत सिंह समेत कई विशिष्ट जन मौजूद रहे.इस कार्यक्रम का आयोजन गो ग्राम सेवा समिति की ओर से किया गया था. समिति के कार्यवाह एवं आयोजक लालजी मलिक ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत पर आतंकी हमलों के जरिए देश को नुकसान पहुंचाता रहा है. पहली बार मोदी सरकार ने जोरदार हमला करते हुए पाकिस्तान और आतंकियों को जो जवाब दिया है. लालजी मलिक ने कहा कि सकल नवी मुंबईकर सरकार के निर्णय का समर्थन करते हैं और हम देश की सुरक्षा में लगे सैनिकों के साथ हैं.

https://youtu.be/fRVBt_T3Fss?si=7DMzOeLaWgqc9ID-

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker