Latest NewsMaharashtraMumbaiNavi Mumbai
Trending
Hanuman Jayanti | Vinod Upadhyay | शिवसाईं मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम
Hanuman Jayanti | Vinod Upadhyay | Hanuman birth anniversary program at Shiv Sai temple
श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी की जयंती पर नवी मुंबई के मंदिर बजरंग बली के जयघोष से गुंजायमान रहे. तस्वीर में दिख रहा यह नजारा नवी मुंबई सीवुड के शिवसाई हनुमान मंदिर का है. हिंदीभाषी सेवा संघ और सकल हिंदू समाज द्वारा हिंदीभाषी नेता विनोद उपाध्याय के नेतृत्व में यहां दो दिनों का हनुमान जन्मोत्सव देखने लायक रहा. यहां 11 अप्रैल से अखंड रामायण पाठ के साथ अनुष्ठानों का शुभारंभ हुआ.12 अप्रैल को भजन कीर्तन, हवन पुर्णाहुति और अतिथियों के सत्कार के साथ उत्सव का समापन हुआ. कार्यक्रम में बीजेपी के नवी मुंबई जिलाध्यक्ष रामचंद्र घरत, समाजसेवक संचू मेनन, बीजेपी की महिला नेता सुहासिनी नायडू, समेत कई दिग्गजों ने हाजिरी लगाई और भगवान की पूजा अर्चना की.