Latest NewsMaharashtraMumbai
Trending
Sharadiya Navaratri | सानपाड़ा में वसंत नवरात्रोत्सव पर नवकुंडीय महायज्ञ
Sharadiya Navaratri | सानपाड़ा में वसंत नवरात्रोत्सव पर नवकुंडीय महायज्ञ
Sharadiya Navaratri | सानपाड़ा में वसंत नवरात्रोत्सव पर नवकुंडीय महायज्ञ नवी मुंबई के सानपाड़ा में जय अंबे जनसेवा ट्रस्ट के सौजन्य से चंडी हवनात्मक नव कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया. वरिष्ठ नेता दशरथ भगत के मार्गदर्शन में पं. विजयभान गोस्वामी के आचार्यत्व में यह नव कुंडीय महायज्ञ आयोजित है. आज के महायज्ञ में वरिष्ठ वकील एड. रमेश त्रिपाठी ने सपरिवार य़ज्ञ और हवन में हिस्सा लिया. वेदमंत्रों के बीच यहां विधि विधान से सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की भावना के साथ यज्ञ में आहूतियां डाली गयी.