Latest NewsMaharashtraMumbaiNavi Mumbai
Trending
Pandurang Amle : कामगार संगठना को APMC देगी कार्यालय | Chairman का निर्णय
Pandurang Amle: APMC will give office to workers' organization | Chairman's decision
इस अवसर पर बीजेपी समर्थित अखिल भारतीय माथाड़ी कामगार संघटना के जिलाध्यक्ष पांडुरंग आमले को मंडी में अधिकृत कार्यालय देने का भी निर्णय हुआ. इसके लिए एपीएमसी चेयरमैन को निवेदन देकर कार्यालय का आवंटन करने की मांग की गयी थी. आज पुनः उसका स्मृति पत्र देकर इसे बहाल करने की अपील की गयी जिस पर चेयरमैन प्नभु पाटिल ने शीघ्र कार्यालय प्रदान करने का भरोसा दिलाया. इस निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए अखिल भारतीय माथाड़ी कामगार संघटना के नवी मुंबई जिलाध्यक्ष पांडुरंग आमले ने कहा कि माननीय आशीष शेलार और विधायक मंदा म्हात्रे के मार्गदर्शन में वे लगातार माथाड़ी कामगारों के लिए काम करते आ रहे हैं. इसके लिए मंडी में आफिस की जरूरत थी जिसे चेयरमैन ने आज पूरा कर दिया है.