Latest NewsMaharashtraMumbaiNavi Mumbai
Trending
Protest against Illegal Church | सानपाड़ा में अवैध चर्च का पर्दाफाश, बंद करने की मांग
Protest against Illegal Church | Illegal church exposed in Sanpada, demand to close it
नवी मुंबई : सानपाड़ा में अवैध रुप से चलाए जा रहे एक चर्च का पर्दाफाश हुआ है. कुछ हिंदुत्ववादी संगठनों की नजर में आने के बाद बीती रात सानपाड़ा पुलिस को शिकायत की गयी जिसके बाद जांच पड़ताल में इसका बड़ा खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि एक मकान की उपरी मंजिल को भाड़े पर लेकर यह चर्च चलाया जा रहा था. फिलहाल हिन्दुत्ववादी संगठनों की पुरजोर मांग के बाद पुलिस ने कथित अवैध चर्च को बंद करा दिया है और चर्च के संचालकों से जरूरी दस्तावेज जमा करने को कहा है. इस संदर्भ में अवैध चर्च का खुलासा करने वाले वीएचपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस की नाक के नीचे इस तरह की अवैध धार्मिक गतिविधियां चल रही हैं. आर्थिक लालच देकर गरीब हिंदुओं का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है लेकिन प्रशासन सब कुछ देखकर भी अंजान है.