
Manda Mhatre on Apmc | पहले सूचना दो फिर मंडियों का पुनर्विकास करोः मंदा म्हात्रे की चेतावनी
Manda Mhatre on Apmc Redevelopment | First give information, then redevelop the Mandi
सीएल गुप्ता/नवी मुंबई : बेलापुर की बीजेपी विधायक मंदाताई म्हात्रे ने आज शुक्रवार सुबह कृषि उत्पन्न बाजार समिति वाशी के उच्चाधिकारियों से मुलाकात की और मार्केट के रीडेवलपमेंट, मंडी विस्तार और उससे जुड़ी अन्य समस्याओं के समाधान पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में मंडी चेयरमैन प्रभु पाटिल के साथ ही पूर्व संचालक अशोक वालुंज, संजय पानसरे, पांडुरंग आमले समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. विधायक मंदाताई म्हात्रे ने बैठक में कांदा बटाटा मार्केट और मसाला मार्केट के पुनर्विकास मुद्दे पर सवाल उठाते हुए त्वरित कार्यवाही करने का सुझाव दिया.बीतेत 20 वर्षों से एपीएमसी की प्याज मंडी और मसाला मंडी के रिडेवलपमेंट की मांग चल रही है लेकिन अभी तक उसका काम बाधित है.
20 वर्षों से बाधित है मंडी का रीडेवलेपटमेंट, जल्द होगी शुरुआत
बीजेपी विधायक मंदाताई म्हात्रे ने मंडी के सभापति प्रभु पाटिल और अन्य संचालकों के साथ बैठक और चर्चा के बाद कहा कि अब कार्यवाहियां पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही जर्जर मंडियों का पुनर्विकास प्रारंभ होगा. हालांकि उन्होंने बिना सूचना दिए मसाला मार्केट के रीडेवलपमेंट के लिए पीएमसी नियुक्त करने पर नाराजगी जाहिर की. विधायक ने चेतावनी दी कि जब तक पीएमसी उन्हें जानकारी देती तब तक मसाला मार्केट का रीडेवलपमेंट नहीं होना चाहिए. उन्होंने खुलासा किया कि मंडियों के पुनर्विकास में किस प्रक्रिया का उपयोग हो रहा है, इसकी जानकारी स्थानीय विधायक को मिलनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. मंदा म्हात्रे ने कहा कि जल्द ही वे पीएमसी से मिलेंगी. उन्होंने कहा कि पुनर्विकास में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने की जरुरत है ताकि किसी व्यापारी के साथ अन्याय न होने पाए.
पांडुरंग आमले को एपीएमसी में मिलेगा कार्यालय
इस अवसर पर बीजेपी समर्थित अखिल भारतीय माथाड़ी कामगार संघटना के जिलाध्यक्ष पांडुरंग आमले को मंडी में अधिकृत कार्यालय देने का भी निर्णय हुआ. इसके लिए एपीएमसी चेयरमैन को निवेदन देकर कार्यालय का आवंटन करने की मांग की गयी थी. आज पुनः उसका स्मृति पत्र देकर इसे बहाल करने की अपील की गयी जिस पर चेयरमैन प्नभु पाटिल ने शीघ्र कार्यालय प्रदान करने का भरोसा दिलाया. इस निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए अखिल भारतीय माथाड़ी कामगार संघटना के नवी मुंबई जिलाध्यक्ष पांडुरंग आमले ने कहा कि माननीय आशीष शेलार और विधायक मंदा म्हात्रे के मार्गदर्शन में वे लगातार माथाड़ी कामगारों के लिए काम करते आ रहे हैं. इसके लिए मंडी में आफिस की जरूरत थी जिसे चेयरमैन ने आज पूरा कर दिया है.