Latest NewsMaharashtraMumbai
Trending
CM देवेंद्र फडणवीस की घोषणा – कुणाल कामरा पर होगी करवा
CM देवेंद्र फडणवीस की घोषणा - कुणाल कामरा पर होगी करवा
https://youtu.be/_reCzy3uicQ?si=8iY0YDoGByygkHjB
CM देवेंद्र फडणवीस की घोषणा – कुणाल कामरा पर होगी करवाई संविधान हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है, लेकिन किसी को भी इसके जरिए दूसरों का अपमान करने का अधिकार नहीं है .स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा . कामरा द्वारा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंग्यात्मक गीत प्रस्तुत करने के बाद विवाद उत्पन्न हो गया था शिवसैनिक आक्रामक हो गए और उन्होंने उनके सेट पर तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। शिवसैनिकों की शिकायत के आधार पर कुणाल कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया । कुणाल कामरा ने साफ कर दिया है कि वह इस मामले में माफी नहीं मांगेंगे.