Maharashtra
Trending

Kunal Kamra on Shinde | कुणाल कामरा के खिलाफ Shivsena का निषेध प्रदर्शन : गिरफ्तारी की मांग

Kunal Kamra on Shinde | कुणाल कामरा के खिलाफ Shivsena का निषेध प्रदर्शन : गिरफ्तारी की मांग

https://youtu.be/veL9DlDfC2Q?si=VnDs3V2p6MVKBdoZ

Suresh Kulkarni on Kunal Kamra | तुर्भे में कुणाल कामरा के खिलाफशिवसैनिकों का निषेध प्रदर्शन डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक व्यंगात्मक गाने ने शिवसैनिकों का गुस्सा बढ़ा दिया है. नवी मुंबई के तुर्भे स्टोर में आज उपजिला प्रमुख सुरेश कुलकर्णी के नेतृत्व में सैकड़ों शिवसैनिकों ने ठाणे बेलापुर हाईवे पर चक्काजाम करते हुए कुणाल कामरा के खिलाफ जोरदार निषेध प्रदर्शन किया. शिवसैनिकों ने कॉमेडियन की तस्वीर पर चप्पलों से पिटाई करते हुए मुर्दाबाद का नारा लगाया और कुणाल कामरा की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. निषेध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए शिवसेना के उप जिला प्रमुख सुरेश कुलकर्णी ने कहा कि कुणाल कामरा ने अपने गीत के जरिए डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे खुला अपमान किया है. कला के नाम पर ऐसी गंदी टिप्पणी बर्दाश्त करने लायक नहीं है. सुरेश कुलकर्णी ने तीखे लहजे में कहा कि उपमुख्यमंत्री का इस तरह खुला अपमान करने वाले को महाराष्ट्र में रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कुणाल कामरा को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. उप जिला प्रमुख ने यह भी चेतावनी दी कि यदि कॉमेडियन पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो शिवसैनिक अपने तरीके से जवाब देंगे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker