Trending
Ground Report : नेरुल का इलाका स्वच्छता और विकास से अछूता क्यों है | Dharamshi patel
Ground Report: Why is the area of Nerul untouched by cleanliness and development? | Dharamshi Patel
नेरुल : सेक्टर 21 का इलाका बीते कई वर्षों से विकास से अछूता है. आदि शंकराचार्य उद्यान के आस पास के इलाके में दिनदहाड़े गर्दुल्ले शराब पीते हैं. स्वच्छता अभियान के बीच साफ सफाई का आलम बेहद बुरा है. गटर और फुटपाथों टूटे फूटे हैं. स्थानीय नागरिकों की शिकायत के बाद भी महानगर पालिका के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. वजह क्या है..रिपोर्ट में देखिए



